पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज ब्यूरो)। बिहार में पत्रकारों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने एक नयी सौगात प्रदान की है। पत्रकारों के बहुप्रतीक्षित मांग पर सीएम ने मुहर लगा दी है।
बिहार में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसमें न्यूज पोर्टल के पत्रकारों को भी शामिल किया गया है। जिन्हें प्रतिमाह पेंशन के रूप में छह हजार रूपये दिए जाएंगे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधान सभा में बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2019 की घोषणा की है। जिसके अनुसार समस्त मीडियकर्मी जो टीवी,अखबार या फिर न्यूज पोर्टल में 20 वर्षों तक कार्य के उपरांत रिटायर हुए हो, को छह रुपया प्रतिमाह सम्मान पेंशन दिया जाएगा।
यह पेंशन उन्हें आजीवन प्राप्त होगी तथा उनके मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पत्नी- पति भी 3000 प्रतिमाह की दर से यह सम्मान पेंशन पाने के हकदार होंगे।
बिहार पत्रकार पेंशन सम्मान योजना के तहत पत्रकार,छायाकार, संपादक, समाचार संपादक, उपसंपादक, व्यंग्य चित्रकार आदि शामिल होंगे। मीडिया के अंतर्गत दैनिक/साप्ताहिक/पाक्षिक समाचार पत्र, समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज चैनेल और न्यूज पोर्टल भी शामिल हैं।
पत्रकार सम्मान पेंशन राशि लाभुक के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना को लेकर पत्रकारों में खुशी की लहर है। मीडियाकर्मियों ने इस घोषणा का स्वागत किया है।