“प्रभात खबर ब्यूरो कार्यालय बक्सर में हुई मारपीट की घटना की खबर पटना कार्यालय पहुंच चुकी है। अखबार के वरिष्ठ लोग इस मामले की आंतरिक जांच करा रहे हैं………”
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। दैनिक प्रभात खबर अख़बार के बक्सर ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह पर उनके ही सहयोगी रिपोर्टर और पूर्व ब्यूरो चीफ ने आफिस के अंदर हमला कर दिया है। बताते हैं कि पूर्व ब्यूरो प्रभारी श्रीमन नारायण पांडेय और वर्तमान ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह के बीच कार्यालय में मारपीट होते देख वहां मौजूद रिपोर्टर हतप्रभ रह गये।
आफिस के लोगों ने बीच बचाव कर तत्काल मामले को शांत करा दिया। इस बीच पूर्व ब्यूरो प्रभारी श्रीमननारायण और वर्तमान ब्यूरो प्रभारी मृत्युंजय ने नगर थाना बक्सर में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है।
बक्सर पुलिस ने केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। बताया जाता है कि पूर्व ब्यूरो प्रभारी श्रीमननारायण पांडेय बीमारी के कारण लम्बी छुटी पर चले गए थे। वे ट्रामा सेंटर बनारस में इलाज कराने के बाद बक्सर लौटे। वे बक्सर स्थित प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे।
लिखित शिकायत में पांडेय ने कहा है कि वे ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह से अपने वेतन आदि के बारे में जानकारी चाह रहे थे। उन्होंने जानना चाहा कि कम्पनी से उनका वेतन आ रहा है या नहीं।
आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों व्यक्तियों के बीच तीखी बहस होने लगी। फिर देखते ही देखते दोनो व्यक्तियों में मारपीट होने लगी। गाली गलौज और मारपीट की आवाज सुनकर अन्य साथी रिपोर्टर ब्यूरो डेस्क पहुंचकर बीच बचाव करने लगे।