पटना। पटना पुलिस को आज धनरुआ में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली। एसएसपी मनु महाराज को यह पुख्ता खबर मिली हुई थी कि पिछले कई दिनों से झारखंड के रजिस्ट्रेशन नंबर JH-01 AV – 0999 की फोर्चुनर गाडी से तस्करी कर शराब बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाई जा रही है। यह भी जानकारी थी कि गाडी किसी अधिकारी की है। इस गाडी को पकड़ने को पटना से गया तक की पुलिस को अलर्ट किया हुआ था।
रविवार की दोपहर में यह फार्चुनर कार अचानक धनरुआ थाना की पुलिस को दिखाई पड़ गयी। दूर तक पीछा कर गाडी को पकड़ा गया। जब पुलिस ने गाडी रोकी तो इसमें सवार सभी भागने की कोशिश में लग गए। पुलिस ने उन्हें भी दबोचा। तलाशी के दौरान गाडी के भीतर पुलिस को मिनरल वाटर के कई कार्टून दिखे।
पहले पुलिस ने तो यह समझा कि मिनरल वाटर के बोतल ही हैं। लेकिन जब कार्टून खोले गए, तो उनमें रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब थी। पुलिस ने कुल 489 बोतल शराब जब्त की है। इसे पटना में सिंडिकेट के दूसरे सदस्यों को कई स्थानों पर डिलीवरी के लिए सौंपा जाना था।
पुलिस ने गाडी में सवार रांची के शैलेश सिंह और रोहन को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में ही दोनों ने कबूल कर लिया है कि वे कई महीनों से बिहार में शराब की तस्करी कर मोटी कमाई कर रहे थे।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। गाडी के कागजात को जांचने पर मालुम हुआ कि यह किसी राकेश सिंह नामक अधिकारी के नाम है, जो डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। इनकी पदस्थापना मुंबई में बताई जा रही है। पूरा सच जानने को संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा रहा है। यह जानना जरुरी है कि उनकी गाडी का इस्तेमाल शराब के तस्कर कैसे कर रहे थे।
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने शराब जब्त करने वाली धनरुआ पुलिस की टीम को बधाई दी है। साथ में यह भी कहा है कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।