इन दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए होड़ सी मची है। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक इसमें शामिल होना चाह रहे हैं। इसी शृंखला में अब पटना के चर्चित लव गुरू प्रो. मटुकनाथ और उनकी प्रेयसी जूली भी ‘आप’ में शामिल होने जा रही हैं।
मटुकनाथ कहते हैं कि आनंद कुमार भाई की तरह हैं. उन्हें मैंने ज्वॉइन करने की बात कही तो वो बहुत उत्साहित हुए और कहा कि आप जैसे लोगों की हमें जरूरत है. उन्होंने न्योता दिया तो मैने कहा कि हां मैं ज्वॉइन करूंगा.
‘आप’ ने लव गुरू को इतना प्रभावित किया है कि उन्होंने अपनी प्रिया जूली के साथ ‘आप’ की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी, तो वे पटना सहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। मटुकनाथ ने कहा कि उनकी आप के नेताओं से बात हुई है और संभावना है कि 16 से 18 जनवरी के बीच वे आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी के प्राध्यापक मटुकनाथ कहते हैं कि ‘आप’ के नेता सोमनाथ से उनकी बात हुई है। चुनाव लड़ने की इरादों पर मटुकनाथ कहते हैं कि ‘आप’ में वे काम करने और समाजसेवा करने के लिए शामिल हो रहे हैं। चुनाव लड़ना उनकी प्राथमिकता नहीं है। किन्तु अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे पटना साहिब के सांसद ‘बिहारी बाबू’ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
‘आप’ में शामिल होने को लेकर उत्साहित उनकी प्रेयसी जूली कहती हैं कि प्रोफेसर साहब पूरी तरह ‘आप’ के अनुकूल हैं। ‘मटुक जी को न पैसे का लालच है और न ही पद का। इन्हें न समाज का भय है और न कानून का। ये अपनी निष्ठा से काम करते हैं और इन्हें कोई प्रलोभन देकर अपने निर्णय से भटका नहीं सकता।’
अपनी शिष्या जूली के साथ अपने प्रेम संबंध को बेहिचक स्वीकार करने वाले ‘लव गुरु’ के नाम से चर्चित हुए मटुकनाथ ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी हमसफर जूली के साथ आप की सदस्यता ग्रहण करने का विचार किया है।