मशहूर कॉमेडियन संता-बंता ने अपना नाम बदल लिया है और अब उन्हें नए नाम शुगली-जुगली से जाने जाएंगे।
संता-बंता पिछले 18 वर्षो से इसी नाम से कॉमेडी प्रोग्राम करते आ रहे थे लेकिन उनके नाम पर बन रहे अश्लील चुटकुलों से आहत होकर उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला लिया है।
उनका कहना है कि संता-बंता का नाम लेकर लोगों की ओर से सिख समुदाय को टारगेट कर उनका मजाक बनाया जाता था। इससे सिख समाज खासतौर पर आहत हो रहा था। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती थी।
संता बंता ने कहा कि कोई भी अश्लील चुटकुले के दौरान लोगों के जहन में उनकी शक्ल आती थी।
गौरतलब है कि संता का असली नाम गुरप्रीत सिंह और बंता का प्रभप्रीत सिंह हैं। ये दोनों भाई जालंधर में रहते हैं।
बड़े भाई संता इस समय भी जालंधर में एक बैंक में काम कर रहे हैं। छोटा भाई प्रभप्रीत अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला रहे हैं।
संता-बंता अपने इस कार्यकाल में दूरदर्शन पर करीब 800 शो कर चुके हैं। उन्होंने दूरदर्शन पर अपने भाई के साथ 1988 में पहला प्रोग्राम संदली पैणा किया था।
इसके बाद 1995 में उन्होंने दूरदर्शन पर रौनक मेला, नव वर्ष के कार्यक्रम लारा लप्पा व बच के मोड़ तो भी किया।
संता-बंता बैंकॉक, सिंगापुर व टोरंटो में भी कई स्टेज शो कर लोगों को हंसा चुके हैं।